Coronavirus (covid 19) infection is spreading rapidly in the country. At the same time, the number of patients infected with the corona virus in UP is continuously increasing. On Friday, 11 positive cases have been reported after a sample report from King George Medical University and Meerut. In this way, there are 437 positive cases in Uttar Pradesh while four people have died. The corona virus has spread in 41 districts out of 75 in the state. In the midst of growing Corona crisis in the state, Congress National General Secretary Priyanka Gandhi has written a letter to UP Chief Minister Yogi Adityanath besides the Samajwadi Party National President Akhilesh Yadav has accused the BJP of politicizing Corona.
देश में कोरोनावायरस (covid 19) का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। वहीं यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी तथा मेरठ की सैंपल रिपोर्ट आने के बाद 11 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इस तरह से अब तक उत्तर प्रदेश में 437 पॉजिटिव केस हैं जबकि चार लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर 75 में से 41 जिलों में फैल गया है। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संकट के बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।इसके अलावा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उस पर कोरोना का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है।
#Coronavirus #PriyankaGandhi #CMYogi